अस्पताल में बड़े ऑपरेशनों से गुजरे लोगों को अल्जाइमर का खतरा ज्यादा रहता है। यह बात इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन के एक नए शोध में सामने आई है। चूहों पर शोध में पाया गया है कि बड़े ऑपरेशनों से दिमाग में कुछ खास बदलाव होते हैं।

बाद में इससे अल्जाइमर का खतरा पैदा हो जाता है।

यह खतरा दिमाग में एक खास तरह के प्रोटीन टैंगल्स के कारण पैदा होता है। यह प्रोटीन अल्जाइमर से जुड़ा हुआ है। चूहों में अल्जाइमर नहीं होता, लेकिन इंसानों में टैंगल्स प्रोटीन तंत्रिका तंत्र की कोशिकाओं को प्रभावित कर सकते हैं।

फिलहाल शोधकर्ताओं ने टैंगल्स प्रोटीन के असर को चूहों पर जांचा है। वे जल्द ही इंसानों पर शोध कर अपने नतीजे की पुष्टि करने की कोशिश करेंगे।

3 comments:

Anonymous said...



Pandora Music App Download for iPhone, Android, iOS & Windows Phone. Download Pandora App and Listen Free Pandora Music App Download Music Online.

ICC 2019 World Cup said...

You can stream the ICC world cup 2019 Live Streaming on the sites mentioned below. Also, the live telecast of this tournament will be on the following tv channels.

ICC 2019 World Cup said...

You can stream the ICC world cup 2019 Live Streaming on the sites mentioned below. Also, the live telecast of this tournament will be on the following tv channels.

Post a Comment