भोग की आदत के चलते दुनिया भर में कब्ज और मोटापा एक महारोग हो चला है। यदि भोजन के प्रति अत्यधिक इच्छा बनी रहती है तो फिटनेस के सारे फंडे व्यर्थ है। खाने की इस अति प्रवृत्ति के चलते ही युवा अब युवा कम ही नजर आते हैं। चर्बीयुक्त बॉडी, फास्टफूड और चाय-कॉफी की दुर्गंथ के अलावा सिगरेट और पॉऊच के तो कहने ही क्या। आज का युवा बाजार में कुछ भी खाने के लिए स्वतंत्र हैं, जैसे पानीपुरी, पाऊच, वड़ापाव, हॉटडॉग, अंडे, पोहे, जलेबी, इडली दोसा और न जाने क्या-क्या।

योग कहता है कि योग करने से पूर्व या योग के अनुशासन में आने के लिए आपको अपनी भोगवादी प्रवृत्ति पर रोक लगाना होगी अन्यथा योग का कोई महत्व नहीं। व्यर्थ में कुछ भी खाते रहने से पेट को गंदा टेंक न बनाएँ। आज व्यक्ति कब्ज सहित पेट के बहुत से रोग से तो पीड़ित है ही साथ ही वह अन्य गंभीर रोगों से भी जकड़ चुका है। इसका कारण व्यक्ति की अनियमित जीवन शैली तथा लगातार मसालेदार भोजन के अलावा मद्यपान और अत्यधिक भोजन करने की प्रवृति।

नुकसान : यदि कब्ज या मोटापा है तो इससे वायु प्रकोप और रक्त विकार होता है। सिरदर्द, अनिद्रा, चक्कर और भूख न लगने की शिकायत भी बनी रहती है। कब्ज बने रहने से ब्लड प्रेशर भी शुरू हो जाता है। बड़ी आँत में मल जमा रहने से उसमें सड़ांध लग जाती है, जिससे आँतों में सूजन और दाँतों में सड़न जैसे रोग भी उत्पन्न होते है। सड़ांध बनी रहने से मसूड़े भी कमजोर होने लगते हैं। यह किडनी के लिए भी खराब स्थिति है।

कंट्रोल पावर : सर्वप्रथम तीन दिन तक भोजन त्यागकर सिर्फ घी मिली खिचड़ी खाएँ। इसके बाद चाय, कॉफी, धूम्रपान व मादक वस्तुओं से परहेज तो करें ही साथ ही गरिष्ठ, बासी व बाजारू खाद्य पदार्थों का सेवन करना छोड़ दें। रोज रात्रि में हरड़ और अजवाइन का बारीक चूर्ण एक चम्मच फाँककर एक गिलास कुनकुना पानी पीएँ। बेड-टी को छोड़कर बेड-वाटर लेने की आदत डालें। पानी लेने के बाद पेट का व्यायाम करें।

अन्न ही ब्रह्म है : हिंदू धर्मग्रंथ वेद में कहा गया है कि अन्न ही ब्रह्म अर्थात ईश्वर है। अन्न होना चाहिए सात्विक और साफ। अन्न को अच्‍छी भावदशा, ऊर्जावान, साफ-सुथरी तथा शांतिमय जगह पर ग्रहण किया जाए तो वह अमृत समान असरकार होता है। अन्यथा अन्न ही जहर समान फल देने लगता है। अन्न में कई तरह के रोग उत्पन्न करने की शक्ति है और यही हर तरह के रोग और शोक मिटा भी सकता है।


यौगिक आहार को जानें : योगाचार्यों द्वारा यौगिक आहार के तीन प्रकार बताए गए हैं:- मिताहार, पथ्यकारक और अपथ्यकारक।

मिताहार : मिताहार का अर्थ सीमित आहार। जितना भोजन लेने की क्षमता है, उससे कुछ कम ही भोजन लेना और साथ ही भोजन में इस्तेमाल किए जाने वाले तत्व भी सीमित हैं तो यह मिताहार है। मिताहार के अंतर्गत भोजन अच्छी प्रकार से घी आदि से चुपड़ा हुआ होना चाहिए। मसाले आदि का प्रयोग सिर्फ इतना ही हो कि भोजन की स्वाभाविकता बनी रहे।

अपथ्यकारक भोजन : यदि आप योगाभ्यास कर रहे हैं तो निम्नलिखित प्रकार के भोजन का सेवन नहीं करें- कड़वा, खट्टा, तीखा, नमकीन, गरम, खट्टी भाजी, तेल, तिल, सरसों, दही, छाछ, कुलथी, बेर, खल्ली, हींग, लहसुन और मद्य, मछली, बकरे आदि का माँस। ये सभी वस्तुएँ अपथ्यकारक हैं। इसके अलावा बने हुए खाने को पुन: गरम करके भी नहीं खाना चाहिए। अधिक नमक, खटाई आदि भी नहीं खाना चाहिए।

पथ्यकारक भोजन : योग साधकों द्वारा योगाभ्यास में शीघ्र सफलता प्राप्त करने के लिए कहा गया है कि भोजन पुष्टिकारक हो, सुमधुर हो, स्निग्ध हो, गाय के दूध से बनी चीजें हों, सुपाच्य हो तथा मन को अनुकूल लगने वाला हो। इस प्रकार के भोजन योग के अभ्यास को आगे बढ़ाने में सहायक तत्व होते हैं।

योगाभ्यासी को निम्नलिखित प्रकार के भोजन करना चाहिए- अनाज में गेहूँ, चावल और जौ। तुवर की दाल छोड़कर दाल में मूँग, हरा चना, बटले की दाल आदि। शाक-सब्जियों में जीवन्ती, बथुआ, चौलाई, मेघनाद, पुनर्नवा, पालक, मैथी, चनाभाजी, लोकी, टमाटर, कद्दु आदि हरी तरकारियाँ। स्निग्ध पदाथों में दूध, घी, खाण्ड, मक्खन, मिसरी और मधु का सेवन करना चाहिए। फलों में सेवफल, पपीता, अँगुर, खरबूजा, मौसम्बी, नारंगी, अनार, नासपाती आदि मौसमी फलों का सेवन करें।

ध्यान रखने योग्य : भोजन करते समय ईश्वर के प्रति आभार प्रकट करें। भोजन तरल, सुपाच्य, पुष्टिकारक और सुमधुर हो। गाय के दूध से बनी चीजें हों। इस प्रकार के भोजन से योग के अभ्यास में सहायता मिलती है तथा व्यक्ति आजीवन निरोगी बना रहता है। यौगिक नियमानुसार आहार करने से योगाभ्यास में स्फूर्ति बनी रहती है। व्यक्ति शीघ्र ही अपने अभ्यास में सफलता पाने लगता है।

योग पैकेज : सर्वप्रथम सूर्य नमस्कार में पारंगत हो जाएँ। फिर अर्ध-मत्स्येन्द्रासन या वक्रासन करें। धनुरासन या भुजंगासन करें। सुप्त पादअँगुष्‍ठासन, बालासन या हलासन करें। विपरीतकर्णी या सुप्तवज्रासन करें। इसका अलावा मौसमानुसार प्राणायाम का चयन कर लें।
READ MORE
'दो अहंकार' आपस में कभी नहीं मिल सकते और जब तक आप अपने सहयोगी को दूसरा समझते हैं या उससे प्यार नहीं करते हैं तब तक इस जोड़ का कोई मतलब भी नहीं। पवित्रता के लिए प्यार का होना आवश्यक है। यदि आप अपने सहयोगी से प्यार नहीं करते हैं तो यह महज जंगली प्रक्रिया होगी।

सेक्स और रोमांस दोनों अलग-अलग सब्जेक्ट हो सकते हैं, लेकिन जिस सेक्स क्रिया में एक दूसरे के प्रति प्यार नहीं वह महज कोरी सेक्स क्रिया ही होगी। जानने में आता है कि बहुत से पति-पत्नी में प्यार नहीं होता फिर भी वे सेक्स करते हैं, सिर्फ इसलिए की यह वैवाहिक जीवन की एक प्रक्रिया है। पत्नी की इच्छा नहीं है तब भी सेक्स और है तब पति खुद का स्वार्थ पूरा करके अलग हो लेता है। यह सब इस बात की सूचना है कि पति-पत्नी में प्यार जैसी कोई भावना नहीं है। योग से इस भावना को जाग्रत किया जा सकता है।

योग कहता है कि यदि आप खुद भीतर से बँटे हैं तो आप स्वयं को शांत‍िपूर्ण और शक्तिपूर्ण महसूस नहीं कर सकते। निश्चित तौर पर योग आपके स्वाभाविक सेक्स और प्यारपूर्ण संबंधों के लिए बहुत ही सहयोगी हो सकता है। योग का अर्थ होता है जोड़, मिलन। जब हम सेक्स जीवन की बात करते हैं तो यह जोड़ और मिलन आवश्यक है।

कैसे हो दूसरे से प्यार :
हम मुख्यत: तीन भवन में निवास करते हैं- शरीर, प्राण और मन। शरीर कुछ और, प्राण कुछ और तथा मन कुछ और कहता है। तीनों में सामंजस्यता नहीं होने के कारण तीनों ही रोग से ग्रसित हो जाते हैं। यही हमारे फस्ट्रेशन का कारण है और इस फस्ट्रेशन को हम अक्सर अपने घर में ही निकालते हैं।

दिमाग में द्वंद्व है तो हम किसी भी क्षेत्र में अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पाते हैं। दूसरों के प्रति प्यार होने के लिए हमें स्वयं से प्यार होना भी जरूरी है। यदि आप मानसिक द्वंद्व से घिरे हैं तो कभी तय नहीं कर पाएँगे कि सही क्या और गलत क्या। तो सबसे पहले इस द्वंद्व को मिटाने के लिए अपनी श्वासों पर ध्यान दें और इन्हें लय में लाएँ। इसके लिए प्राणायाम का सहारा लें।

प्यार भरे सेक्स की शर्त :
शरीर : प्राणायाम के साथ आप कुछ ऐसे आसनों का चयन करें जो अपकी बॉडी को फ्लेक्सिबल बना सके। वह कौन से योगासन हैं, जिन्हें करने से ऊर्जा का संचार होता है, यह जानने का प्रयास करें और फिर साथ-साथ उन आसनों को करें।

प्राण : बेहतर रिलेशनशिप ही बेहतर प्यार भरे सेक्स को जन्म देती है। वाद-विवाद के बीच आपसी संवाद खो न जाए, इसका ध्यान रखना अति आवश्यक है। इसके लिए अपनी साँसों पर ध्यान दें जो आपके भीतर क्रोध और अहंकार उत्पन्न करती हैं। प्राणायम के प्रयोग इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। कपालभाती और भस्त्रिका से द्वंद्व और फ्रस्टेशन का निकाल हो जाता है।

मन : मन में जीना अर्थात पागलपन में जीना है। ज्यादा मानसिक न बनें। अपने मन से ज्यादा अपने सहयोगी के मन की सुनें। मन में संतुलन लाएँ, क्योंकि बाह्यमुखी व्यक्ति बहुत ज्यादा बेचैन और अंतरमुखी बहुत ज्यादा कुंठाग्रस्त रहते हैं। इससे आपका सेक्स जीवन प्रभावित हो सकता है। इसके लिए ध्यान का सहारा लें और मन को एक स्थिर झील की तरह बनाएँ।

योगा पैकेज : सूर्यनमस्कार, पादहस्तासन, पश्चिमोत्तनासन, त्रिकोणासन, सुप्तवज्रासन, उष्ट्रासन, धनुरासन, नौकासन, चक्रासन, योगमुद्रासन, गोमुखासन, सिंहासन। प्राणायम में कपालभाती, भस्त्रिका। नेति में करें, सूत्र नेति। शुरुआत करें अंग संचालन से यह सब कुछ योग शिक्षक की देख-रेख में।
READ MORE

Swine Flu(H1N1 A)

Swineflu also known as H1N1A is a new type of the influenza virus that attacks the respiratory system. Difference between common seasonal influenza and Swine flu is that human body do not have the immunity to fight from virus that is present in pigs and dogs.It is one of the type A influenzas, which cause wise pandemic and have severe symptoms. It is believed to have originated in pigs mainly in asia in world but now it is converted as dangerous human disease all over the world.Swineflu viruses have been reported to spread from person to person,but in the past this transmission was limited and not sustained beyond three people. Children upto the age of 14 and those with a weak immune system such as babies under the age of one and those aged 65 and above, pregnant women, AIDS patients and the obese are at risk. Those who suffer from respiratory conditions such as Asthma and chronic obstructive pulmonary disease (COPD) are also at risk.

SYMPTOMS OF SWINE FLU
:-
  • The symptoms of swineflu in people are similar to the synmptoms of regular human flu and include fever, cough, sore throat,body aches, headache, chills and fatigue.
  • Diarrhea and Vomiting are also associated with swine flu.
  • Severe illness (pneumonia and respiratory failure) and deaths have been reported with swine flu infection in people.
  • Swine flu may causea worsening of underlying chronic medical conditions.
SPREAD OF SWINEFLU:-

  • Spread of this swine influenza a (H1N1) virus happens in the same way as seasonal influenza.
  • Flu viruses are spread mainly from person to person through coughing or sneezing of people with influenza.
  • Sometime people may become infected by touching something with live flu viruses on it and then touching there mouth or nose.
DIAGNOSIS OF SWINE FLU:-
  • To diagnose swine influenza A infection ,a respiratory speciman would generally need to be collected within the first 4 to 5 days of illness(when an infected person is most likely to be shedding virus).
  • Identification as a swine flu influenza a virus requires sending the specimen to a hospital laboratory for testing.
  • However, some persons, especially children, may shed virus for 10 days or longer.
VACCINATION FOR SWINE FLU:-
  • Because the virus is new, there will be no vaccine ready to protect against pandemic flu.
  • Vaccine against swine flu virus H1N1 needs at least 6 to 12 months to be produced.
  • Seasonal flu vaccine or past flu immunization will not provide protection.
AVAILABILITY OF MEDICINE :-
  • For the treatment and or prevention of infection with these swine influenza viruses,oseltamivir (Tamiflu) or Zanamivir (Relenza) can be used.
  • Antiviral drugs are prescription medicines (pills , liquid or an inhaler) that fight against the flu by keeping flu viruses from reproducing in your body.
  • If you get sick,antiviral drug can make your ilness milder and make you feel better faster.They may also prevent serious flu complications.
  • For treatment antiviral drugs work best if started soon after getting sick(within 2 days of symptoms).
SOURCES OF CONTAMINATION OF SWINE FLU VIRUSES
  • The virus can be spred when a person touches something that is contaminated with the virus and then touches his or then touches his or her eyes,nose or mouth
  • Droplets from a cough or sneeze of an infected person move through the air. The virus can then be spred when a person touches respiratory droplets from another person on a surface like a desk, doorknob, childs toy or phone handset and then touches their own eyes, mouth or nose before washing there hands.
HOW LONG CAN VIRUSES LIVE OUTSIDE THE BODY
  • Some viruses and bacteria can live 2 hours or longer on surface like cafeteria tables, doorknobs and desks.
  • Frequent hand washing will help you reduce the chance of getting contamination from these common surfaces.
PREVENTIONS TO BE TAKEN
  • Cover your nose and mouth with a tissue when your cough or sneeze. Throw the tissue in the trash after you use it.
  • Wash your hands often with soap and water,Especially after your cough or sneeze.Alcohol based hand cleaners arWash ye also effective.
  • Avoid touching your eyes, nose or mouth. The virus can spread this way.
  • Try to avoid close contact with sick people.
  • If you get sick with influenza,stay home from work or school and limit contact with others to keep from infecting them.
DON?T SPREAD SWINE FLU IF YOU ARE SICK
  • If you are sick, limit your contact with other people as much as possible.Do not go to work or school if ill.
  • Cover your mouth and nose with a tissue when coughing or sneezing . It may prevent those around you from getting sick.Put your used tissue in th waste basket.
  • Cover your cough or sneeze if you do not have a tissue. Then clean your hands, and do so every time you cough or sneeze.
HOW TO WASH YOUR HANDS
  • Washing your hands often will help protect you from germs.Wash with soap and water or clean with alcohol based hand cleaner.
  • When you wash your hands with soap and warm water that you wash for 15 to 20 seconds.When soap and water are not available ,alcohol-based disposable hand wipes or gel sanitizers may be used.You can find them in most supermarkets and drugstores.
  • If using gel,rub your hands until the gel doesn't need water to work the alcohol in it kills the germs on your hands.
WHAT TO DO IF GOT SICK:-
  • If you live in areas where swine influenza cases have been identified and become ill with inflenza like symptoms, including fever, body aches,runny nose, sore throat, nausea, or vomiting or diarrhea, you may want to contact their health care provider,particularly if you are worried about your symtoms.Your health care provide will determine wheater influenza testing or treatment is needed.
  • If you are sick,you should stay home adn avoid contact with other people as much as possible to keep from spreading your illness to others.
  • If you become ill and experience any of the following warning signs, seekemergency medical care.
  • Throw away tissues and other disposable items used by the sick person in the trash. Wash your hands after touching used tissues and similar waste.
  • Keep surfaces (esp bedside tables, surfaces in the bathroom, children?s toys, phone handles,doorknobs) clean by wiping them down with a household disinfectant according to directions on the product label.
  • Linens, eating utensils, and dishes belonging to those who are sick do not need to be cleaned separately, but importantly these items should not be shared without washing thoroughly first.
  • Wash linens (such as bed sheets and towels) by using household laundry soap and tumble dry on a hot setting.Avoid ?hugging? laundry prior to washing it to prevent contaminating yourself. Clean your hands with soap and water or alcohol-based hand rub right after handling dirty laundry.
  • Eating utensils should be washed either in a dishwasher or by hand with water and soap.
SIGNS THAT NEED URGENT MEDICAL ATTENTION CHILDREN:-
  • Fast breathing or trouble breathing
  • Bluish skin color
  • Not drinking enough fluids
  • Not waking up or not interacting
  • Being so irritable that the child does not want to be held
  • Flu-like symptoms improve but then return with fever and worse cough
  • Fever with a rash
ADULTS:
  • Difficulty breathing or shortness of breath
  • Pain or pressure in the chest or abdomen
  • Sudden dizziness
  • Confusion
  • Severe or persistent vomiting
 HOME REMEDIES TO PREVENT SWINE FLU
1. To keep your throat and lungs clear and to strengthen your immune system, take 5 lives of Tulsi in morning as a daily routine.
2. Use Nilgiri Oil drops on handkerchiefs and masks and inhale regularly as one of the preventive measures against swine flu.
3. Those not allergic to milk, must take a glass of hot or lukewarm milk every night with a small measure of haldi (turmeric).
4. Vitamin A, found in fresh oranges and green helps strengthens the respiratory membranes. Superior levels of respiratory membranes diminish the likelihood of a flu attack.
5. White onion, garlic, hot chiles, horseradish, ginger and vinegar are natural tonic to recipe for colds and flu. 
6. Apple juice is an antiviral.
READ MORE